Jio 448 Recharge Plan

Reliance Jio New Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज… लॉन्च हुआ नया प्लान, मिलेगा 13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस

Reliance Jio New Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज... लॉन्च हुआ नया प्लान, मिलेगा 13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2024 / 06:19 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 6:19 pm IST

Jio 448 Recharge Plan: देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि जियो ने बीते 3 जुलाई को अपने रिचार्ज प्लान्स को 25 फीसदी तक महंगा कर दिया था। अब जियों ने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान की कीमत 448 रुपए है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई बेहतरीन फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं…

Read More: Unified Pension Scheme Rules: UPS चुनते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने! 

13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस

जियो के 448 रुपए  (Jio 448 Plan Details) वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को एक नहीं बल्कि 13 अलग-अलग ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस ऑफर करेगी। इसमें जियो टीवी प्रीमियम के अलावा ये प्लान ZEE5, SonyLIV, Discovery Plus, Lionsgate Play, Kanchha Lannka, SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, FanCode और Chaupal जैसे ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा।

Read More: Kareena Kapoor Book Controversy: ‘Pregnancy Bible’ पर HC से मिले नोटिस पर करीना कपूर खान ने दिया जवाब, इस बात पर जताई आपत्ति 

रोजाना मिलेगा 2 जीबी डेटा

नए जियो प्रीपेड प्लान (Jio 448 Plan) के साथ आपको हर रोज हर रोज आपको 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे। ये प्लान आपको ट्रूली अनलिमिटेड 5जी एक्सपीरियंस भी ऑफर करेगा। शायद ये प्लान आपको महंगा लगे, लेकिन इस प्लान में मिलने वाले ओटीटी ऐप्स की कीमत इस प्लान से ज्यादा है। इससे पहले टैरिफ हाइक करने के बाद कंपनी के पास सिर्फ एक ही ऐसा प्लान था जो 175 रुपये में यूजर्स को JioTV Premium का फ्री एक्सेस दे रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers