jio celebration plan नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने सेलिब्रेशन ऑफर के तहत नया 2999 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। ये कंपनी एक मात्र ऐसा प्लान भी है जिसमें हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। यानी सिंगल रिचार्ज पर सालभर की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहक को कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं। चलिए इस प्लान के बारे में सब कुछ जानते हैं।
पढ़ें- नहीं रहे अभिनेता महेश बाबू के भाई.. अभिनेता-निर्देशक रमेश बाबू का निधन
jio celebration plan 499 रुपए में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट प्लान
जियो ने 499 रुपए वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सालाना सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी। प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे।जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।
पढ़ें- स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद, लेकिन समय से होंगे एग्जाम.. इस राज्य का अहम फैसला
120 रुपए में सालभर 500MB एक्स्ट्रा डेटा
जियो के इस प्लान में 365 दिन तक रोजाना 8.22 रुपए में खर्च में 2.5GB डेटा मिलेगा। जबकि कंपनी के 365 दिन तक रोजाना 2GB डेटा वाले प्लान की कीमत 2879 रुपए है। यानी 120 रुपए ज्यादा देने पर आपको 365 दिन तक रोजाना 500MB डेटा ज्यादा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 182.5GB डेटा मिलेगा।
पढ़ें- लोकवाणी की 25वीं कड़ी प्रसारित.. सीएम बघेल ने ‘युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय‘ पर की बात
2999 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट्स
ये सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान है। यानी 2999 रुपए के सिंगल रिचार्ज पर आपको 364 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस प्लान हर दिन 2.5GB डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 912.5GB डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। हर दिन 100 SMS भी दिए जाएंगे। जियो के पॉपुलर ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड और अन्य का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई बैठक.. ले सकते हैं अहम फैसले
किताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
2 hours agoएसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का…
3 hours ago