दिवाली से बाजार में मिलेगा 'जियोफोन नेक्स्ट', धांसू फोन की कीमत होगी मात्र 6499 रुपये |

दिवाली से बाजार में मिलेगा ‘जियोफोन नेक्स्ट’, धांसू फोन की कीमत होगी मात्र 6499 रुपये

जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से होगा उपलब्ध, कीमत 6,499 रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: October 29, 2021 6:29 pm IST

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर । जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी। जियो और गूगल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। जियो ने एक बयान में बताया कि ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है। ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1,999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी।

read more:  बिना डेटा देखे कोविशील्ड लगाने का निर्देश नहीं दिया जा सकता:न्यायालय

दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा, ‘ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है।’ कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

read more: मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं के साथ कोविड-19, वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, ‘मुझे ख़ुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं।’

read more: दिल्ली उच्च न्यायालय, जिला अदालतों में 22 नवंबर से पूरी तरह प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था होगी बहाल

उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है। पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिये करेंगे।’

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers