Jio Unlimited Offers: Free Calling and 1.5 GB Internet

JIO का अनलिमिट ऑफर! 200 रुपए से भी कम के इस रिचार्ज में 1.5 जीबी इंटरनेट के साथ मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग

JIO का अनलिमिट ऑफर! 200 Jio Unlimited Offers: Free Calling and 1.5 GB Internet only on Less than 200 Recharge

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 20, 2022 4:55 pm IST

नई दिल्ली: Jio new Unlimited Offers मोबाइल कंपनियों में ग्राहकों को रिझाने के लिए नए ऑफर्स-ऑफर्स की होड़ लगी हुई है। कंपनियां ग्रहकों के लिए इंटरनेंट, कॉलिंग सहित कई सुविधाओं वाले ऑफर्स पेश कर रही है। इसी कड़ी में जियो ने ऐसा मंथली ऑफर पेश किया है, जिसमें आपको 1.5 जीबी इंटरनेट के साथ फ्री कॉलिंग सहित अन्य कई सुविधाएं मिलेंगे।

Read More: होली पर जहरीली शराब ने ली 10 लोगों की जान, धड़ल्ले से चल रहा नकली शराब का धंधा 

199 रुपए का प्‍लान

Jio Unlimited Offers रिलायंस जियो की ओर से पेश किया जाने वाला जियो का एक प्‍लान 199 रुपए का है। इस प्‍लान में आपको 1.5 जीबी डाटा पर डे और 100 एसएमएस हर दिन दिया जा रहा है। साथ ही आप इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। यह प्‍लान 23 दिन की वैधता के साथ आता है।

Read More: बदला मौसम का मिजाज.. आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

119 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान में 1.5 जीबी पर डे के हिसाब से 21 जीबी डाटा साथ 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 14 दिन के लिए दी जाती है। इसके अलावा आप जियो की सेवाओं जियो सिनेमा और जियो टीवी का भी लाभ ले सकते हैं।

Read More: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, मैनेजर एवं ऑफिसर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

1GB डाटा प्‍लान

वहीं अगर आप कम डाटा प्‍लान का उपयोग करना चाहते हैं और हर दिन 1GB डाटा खर्च करना चाहते हैं तो आपको वैधता अधिक दिनों के लिए दी जाती है। साथ ही आपको कुछ और सेवाओं का भी लाभ मिलता है। इस सेगमेंट में तीन रिचार्ज प्‍लान आते हैं।

Raed More: रूस ने एक और हाइपरसोनिक मिसाइल से हमले का किया दावा..यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

179 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान में आपको हर दिन 1GB डाटा के हिसाब से 24GB डाटा दिया जाता है। साथ 100 एसएमएस हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग और Subscription में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सुविधा दी जाती है। इसकी वैधता 24 दिन के लिए होती है।

Read More: भाजपा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? खुद कयासों पर लगाया विराम, किया खुलासा

149 रुपए का प्‍लान

इसमें आपको 20 दिनों के लिए 20GB डाटा 1 GB/day के हिसाब से दी जाती है। साथ ही आपको 100 एसएमएस सुविधा का भी लाभ हर दिन दिया जाता है। इसके अलावा JioTV और JioCinema दिया जाता है।

Read More: इन 6 चीजों की पूजा से बनते हैं हर काम, दूर हो जाते हैं सारे कष्ट, तरक्की-उन्नति के खुलते हैं रास्ते

 
Flowers