Jio Cheapest Recharge Plan: नई दिल्ली। देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। एक तरफ जहां कंपनी ने अपने कई प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो वहीं कुछ अपने पोर्टफोलियो से दो रिचार्ज को फिर हटा दिए है। ये दोनों ही प्लान्स कम कीमत पर मिलते थे। हैरानी की बात तो ये है कि कंपनी ने बिना किसी जानकारी के इन्हें रिमूव किया है।
Jio के हटाए ये दो सस्ते प्लान्स
हम बात कर रहे हैं Jio के 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान की, जिन्हें कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। वहीं, कंपनी द्वारा रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने के बाद Jio यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, इनकी कीमत Airtel से कम है।
जियो का 189 रुपये वाला प्लान
Jio का मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 189 रुपये कर दिया गया है, जो Airtel के 199 रुपये के प्लान से 10 रुपये सस्ता है। 189 रुपये वाले प्लान में यूजर को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले ये प्लान 155 रुपये का आता था।
Unlimited 5G सर्विस में भी बदलाव
Jio Cheapest Recharge Plan: जियो ने न सिर्फ प्लान की कीमतों में बदलाव और रिमूव किया है बल्कि अपनी Unlimited 5G सर्विस में भी बदलाव कर दिया है। अब 5G सर्विस का फायदा सिर्फ डेली 2GB या इससे ऊपर के डेटा प्लान्स के साथ मिलेगा। 1.5GB डेली डेटा वाले यूजर्स को 5G डेटा बूस्टर खरीदना होगा।
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
6 hours agoतीन इकाइयों ने सेबी को 28.5 लाख रुपये का भुगतान…
6 hours ago