Jio New Booster Plans: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर में से एक है। कंपनी ने अपने टैरिफ महंगे करने के बाद तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च कर दिए हैं। नए जियो डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इसकी वैलिडिटी यूजर के मोबाइल नंबर पर पहले से एक्टिव प्लान के जितनी ही होगी। हालांकि, 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ इसका रिचार्ज नहीं हो सकता है।
इन तीनों प्लान को उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो 1 जीबी या 1.5 जीबी से अधिक डेटा उपयोग करते हैं। इन सभी बूस्टर प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। जिन जगहों पर 5जी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां आपके 4G कोटा में से डेटा खत्म होना शुरू हो जाता है।
Jio New Booster Plans: बता दें, 51 रुपये के सबसे सस्ते डेटा बूस्टर प्लान में 3GB 4G मोबाइल डेटा मिलेगा, जिसके खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 44kbps हो जाएगी। इस रिचार्ज प्लान को कराने के बाद आप 5G कनेक्टिविटी का अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इसी तरह 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4जी डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4जी डेटा मिलेगा। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा रहेगी।