Jio New Booster Plans: यूजर्स के लिए जियोे ने लॉन्च किए 3 नए बूस्टर रिचार्ज प्लान, अब इतने रुपए के रिचार्ज से मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा |

Jio New Booster Plans: यूजर्स के लिए जियोे ने लॉन्च किए 3 नए बूस्टर रिचार्ज प्लान, अब इतने रुपए के रिचार्ज से मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Jio New Booster Plans: यूजर्स के लिए जियोे ने लॉन्च किए 3 नए बूस्टर रिचार्ज प्लान, अब इतने रुपए के रिचार्ज से मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2024 / 06:43 PM IST
,
Published Date: July 8, 2024 6:43 pm IST

Jio New Booster Plans: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर में से एक है। कंपनी ने अपने टैरिफ महंगे करने के बाद तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च कर दिए हैं।  नए जियो डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इसकी वैलिडिटी यूजर के मोबाइल नंबर पर पहले से एक्टिव प्लान के जितनी ही होगी। हालांकि, 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ इसका रिचार्ज नहीं हो सकता है।

Read More: Naib Tehsildar Se Marpit: राजस्व न्यायालय में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार पर हुआ हमला, मामले में सभी जिलों के पटवारी, RI, तहसीलदार पहुंचे थाने 

इन तीनों प्लान को उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो 1 जीबी या 1.5 जीबी से अधिक डेटा उपयोग करते हैं। इन सभी बूस्टर प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। जिन जगहों पर 5जी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां आपके 4G कोटा में से डेटा खत्म होना शुरू हो जाता है।

Read More: Patwari Viral Video : पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, बंटवारा पर्ची बनाने के लिए मांगे थे पैसे 

Jio New Booster Plans:  बता दें, 51 रुपये के सबसे सस्ते डेटा बूस्टर प्लान में 3GB 4G मोबाइल डेटा मिलेगा, जिसके खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 44kbps हो जाएगी। इस रिचार्ज प्लान को कराने के बाद आप 5G कनेक्टिविटी का अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं।  इसी तरह 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4जी डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4जी डेटा मिलेगा। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers