नई दिल्लीः Jio launches new plan देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अपनी ओर खींचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाती रहती है। इन सब के बीच लोगों को कई महीनों तक फ्री में डेटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जियो कहां पीछे रहनी वाली है। देश की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी जियो अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए और आकर्षक रिचार्ज प्लान ऑफर पेश करती है। कंपनी ने सभी वर्ग के यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के रिजार्च प्लान बनाए हैं।
Jio launches new plan इसी बीच कंपनी ने 333 रुपए का Jio Plan लॉन्च किया है, जो खासतौर पर क्रिकेट फैंस के लिए है। कंपनी ने इस Recharge Plan को IPL 2022 सीजन को ध्यान में रखकर जारी किया है। जियो के इस प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान की पूरी डिटेल…
Read more : शादी समारोह में भोज खाना पड़ा महंगा, 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार
जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर रोज 1।5 जीबी डाटा मिलेगा। 333 रुपए के अलावा जियो ने 583 रुपए और 783 रुपए के भी दो अन्य प्लान पेश किए हैं। इन प्लान के साथ क्रमशः 56 दिनों और 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इन दोनों प्लान में 333 रुपए वाले प्लान के ही फायदे मिलेंगे।
Read more : सीएम बघेल ने गोविंदपुर में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या, जिला सहकारी बैंक खोलने का किया ऐलान
इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद जियो के ग्राहकों को Disney+ Hotstar मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और अपने जियो नंबर से उसमें लॉगिन करना होगा। जियो के नंबर पर आए ओटीपी से लॉगिन करने के बाद ग्राहक Disney+ Hotstar को एक्सेस कर पाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान की वैधता 28 दिनों की है और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए है।
वैसे आपको पता ही होगा कि जियो के अन्य प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, हालांकि ऐसे प्लान की कीमतें अधिक हैं। एक प्लान 499 रुपए का है जिसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है।
एफएसआईबी ने इंडियन बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए…
13 hours ago