नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने रविवार को कहा कि उसने निवेश सलाहकार व्यवसाय करने के लिए ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन छह सितंबर को किया गया। इसका मकसद निवेश सलाहकार सेवाओं के प्राथमिक व्यवसाय को आगे बढ़ाना है। इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।
कंपनी ने कहा कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 30 लाख इक्विटी शेयरों के शुरुआती अभिदान के लिए तीन करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा शाखा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने इससे पहले ब्लैकरॉक के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन और धन प्रबंधन के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोडविन गेमिंग ने एएफके गेमिंग का किया अधिग्रहण
2 hours agoबकाया कर्ज से दोगुना से अधिक वसूलने के लिए राहत…
2 hours agoश्रीलंका ने चार साल में पहली बार वाहनों के आयात…
2 hours ago