Jio Finance Smart Gold Plan Launched|

Jio Finance Smart Gold Plan: मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना.. धनतेरस पर जियो फाइनेंस ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड योजना

Jio Finance Smart Gold Plan: मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना.. धनतेरस पर जियो फाइनेंस ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड योजना

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 02:27 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 2:27 pm IST

नई दिल्ली। Jio Finance Smart Gold Plan Launched: दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

Read More: DA Hike Latest Order: धनतेरस पर सरकारी कर्मचारी हुए मालामाल, डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी, दिवाली से पहले सरकार ने भर दी झोली 

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

Read More:  Dhanteras 2024 Shopping Shubh Muhurat: आज धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी, जानें क्या खरीदना रहेगा सबसे ज्यादा शुभ 

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Jio Finance Smart Gold Plan Launched

Jio Finance Smart Gold Plan Launched

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो