Jio Cheapest Recharge Plan: जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसी बीच IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 49 रुपए है। कहा जा रहा है, कि ये प्लान एयरटेल के 49 वाले प्लान को टक्कर देगा।
Jio का 49 वाला Plan
Jio के 49 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी एक दिन की है। वहीं, इस प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी।
एयरटेल से ज्यादा डेटा ऑफर
Airtel के 49 वाले प्लान की बात करें तो यह यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ देता है। ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है। हालांकि इसकी भी वैलिडिटी 1 दिन की ही होती है। अगर दोनों की तुलना की जाए तो जियो के 49 रुपये वाले प्लान में आपको एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान से 5 जीबी एक्सट्रा डेटा का लाभ मिलेगा।
वित्त आयोग का दल आठ दिसंबर को केरल आएगा
5 hours agoकिसानों ने बजट पूर्व बैठक में सस्ता ऋण, कम कर,…
6 hours ago