Jio And Vi 30GB Free Data Plan: नवरात्रि से पहले JIo और Vi यूजर्स को मिला तोहफा, इस शानरदार प्लान से फ्री मिलेगा 30GB तक एक्सट्रा डेटा |

Jio And Vi 30GB Free Data Plan: नवरात्रि से पहले JIo और Vi यूजर्स को मिला तोहफा, इस शानरदार प्लान से फ्री मिलेगा 30GB तक एक्सट्रा डेटा

Jio And Vi 30GB Free Data Plan: नवरात्रि से पहले JIo और Vi यूजर्स को मिला तोहफा, इस शानरदार प्लान से फ्री मिलेगा 30GB तक एक्सट्रा डेटा

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 05:50 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 5:49 pm IST

Jio And Vi 30GB Free Data Plan: रिलायसं जियो देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी है। जो अपने ग्राहकों को हमेशा अपने नए-नए रिजार्च प्लान्स से सरप्राइज देते रहता है। वहीं एक बार फिर जियो के साथ ही वीआई ने यूजर्स को गुड न्यूज दी है। जिसमें बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 30जीबी तक फ्री डेटा ऑफर कर रहे है। जिसकी खास बात ये है कि, यह प्लान 180 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। जिसमें आपको हर दिन 2जीबी तक डेटा भी मिलेगा। जियो के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करते हैं।

Read More: What is Animal Fat : क्या हैं Animal Fat जिसे लेकर मचा है बवाल? जानें पूरी डिटेल्स 

बता दें कि, जियो के 749 वाला प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में यूजर्स को 20जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

 899 रुपये वाला प्लान

वहीं जियो के 899 वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें आपको डेली 2जीबी डेटा के साथ 20जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री भी ऐक्सेस भी मिलेगा। बता दें कि इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

Read More: PM Awas Yojana: पूरा हुआ पक्के मकान का सपना, पीएम आवास योजना से मिले पक्के आशियाने ने जीवन में लाई खुशहाली 

वीआई में मिलेगा 30 जीबी डेटा फ्री

Jio And Vi 30GB Free Data Plan: वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें कंपनी हर दिन 1.5जीबी डेटा ऑफर करती है। जिसकी खासियत यह है कि प्लान में 45 दिन के लिए आपको 30जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। इसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्लान हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा भी देता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp