Jio Airtel New Recharge Plan 2024: Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। जियो का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान 155 रुपए की जगह अब 189 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा।
जिओ का 84 दिन वाला रिचार्ज अब 479 रुपए का हो गया है। इसमें 6 GB इंटरनेट डेटा और 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। वहीं, जिओ का सालाना रिचार्ज प्लान अब 1899 रुपए का हो गया है। इसमें 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, 24GB इंटरनेट डेटा और 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसका सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2Gb इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 455 रुपए वाले प्लान की कीमत अब 509 रुपए हो गई है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1999 रुपए हो गई है। इसमें 24जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है।
Jio Airtel New Recharge Plan 2024: दरअसल, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग नाम की कंपनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि टेलीकॉम कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए उत्पादों की कीमत बढ़ा सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि एयरटेल इस पैकेज से सबसे ज्यादा फायदा उठा सकता है।
दिल्ली में मकान तलाश रहे लोग पूरी तरह से तैयार…
43 mins ago