JIO 5g Cities India

JIO 5g Cities India: इन राज्यों के कई शहरों में जियो ने शुरू की 5जी सेवाएं, आपके मोबाइल पर भी आया क्या 5G नेटवर्क?

जियो ने 10 अन्य शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कीं

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2023 / 10:32 AM IST, Published Date : January 10, 2023/10:11 am IST

नयी दिल्ली: JIO 5g Cities India दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को 10 अन्य शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। जियो ने बयान में कहा कि इन शहरों में आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझिकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर शामिल हैं। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और वाणिज्य स्थलों के साथ-साथ देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।

Read More: VIDEO: कानपुर में देखा गया साक्षात ‘जटायु’! देखकर वन विभाग की टीम भी हो गई दंग, वीडियो वायरल

JIO 5g Cities India इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस-प्लस गति पर असीमित डेटा के लाभ के लिए जियो वेलकम ऑफर में आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही जियो की 5जी सेवाएं अब 85 शहरों में उपलब्ध हो गई हैं।

Read More: शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई 20 साल की युवती, बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ”हमें चार राज्यों के इन 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा को पहुंचाने पर गर्व है। हमारी मंशा है कि साल 2023 में प्रत्येक जियो उपयोगकर्ता 5जी सेवा के लाभों का आनंद ले सके।”

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक