मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) जापान की वित्तीय संस्थान जेआईसीए ने घरेलू निजी क्षेत्र के बैंक, इंडसइंड बैंक को 12.5 करोड़ डॉलर वित्त पोषण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिटी बैंक के साथ हाथ मिलाया है।
मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इंडसइंड देश में कृषि क्षेत्र को ऋण उपलब्ध कराने के लिए इस निधि का उपयोग करेगा।
इस वित्त पोषण में, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) 13 अरब येन (लगभग नौ करोड़ 74.5 लाख डॉलर) और सिटी तीन करोड़ डॉलर का ऋण देगा।
बयान में कहा गया है कि सिटी ने किसानों के लिए वित्तीय पहुंच में सुधार करने और भारत में कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उच्च प्रभाव वाले सामाजिक वित्त की पेशकश की है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)