Jet fuel price cut by 4.5 per cent: नयी दिल्ली, एक अक्टूबर । जेट ईंधन (एटीएफ) के मूल्य में शनिवार को 4.5 फीसदी तक की गिरावट आयी और होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी।
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा मूल्य के संबंध में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किग्रा. के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गयी है।
read more: रूस के ‘‘अवैध जनमत संग्रह’’ पर संयुक्त राष्ट्र में लाए प्रस्ताव पर भारत ने बनायी दूरी
जून के बाद से वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गयी है।
बहरहाल, घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है।
read more: ठाणे में कोविड-19 के 45 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 340 हुई
उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है।
इसके साथ ही विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4.5 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गयी है।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
7 hours ago