जमशेदपुर, 26 जनवरी (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील अपने जमशेदपुर संयंत्र में 27 जनवरी को कोक ओवन बैटरी #7 को बंद करेगी। कंपनी ने रविवार को इसे बंद करने की प्रक्रिया के बारे में एक परामर्श जारी किया कि बैटरी को हटाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाली आग से कोई हादसे से बचने के लिए सोमवार को जमशेदपुर में काम बंद कर दिया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 36 साल से परिचालन में भारत की पहली स्टाम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी ने 1.2 करोड़ टन से अधिक कोक का उत्पादन किया और इस्पात उद्योग में क्रांति ला दी।
इस बैटरी को बंद करने प्रक्रिया में बैटरी को उप-उत्पाद संयंत्र के दुर्गंधयुक्त गैस खींचने वाले नेटवर्क से अलग करना शामिल होगा।
बयान में कहा गया है कि बैटरी बंद होने के दौरान ओवन से कच्ची गैस को मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार ओवन टॉप फ्लेयर्स और एसेंशन पाइप से सुरक्षित रूप से निकाला जाएगा।
बयान में कहा गया है कि आग सुबह नौ बजे से शुरू होगी और लगभग 24 घंटे तक जारी रहेगी।
इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक नियोजित और नियंत्रित गतिविधि है।
भाषा अनुराग
अनुराग
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)