जयपुर रग्स को ‘रग उत्सव’ में अपनी आमदनी में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद |

जयपुर रग्स को ‘रग उत्सव’ में अपनी आमदनी में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद

जयपुर रग्स को ‘रग उत्सव’ में अपनी आमदनी में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : September 19, 2024/7:16 pm IST

जयपुर, 19 सितंबर (भाषा) अग्रणी हस्तनिर्मित कालीन (रग्स) विनिर्माता जयपुर रग्स को महीने भर चलने वाले वार्षिक ‘सेल’ आयोजन ‘रग उत्सव’ से आमदनी में तीन गुना से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है। जयपुर रग्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे 40,000 से अधिक ग्रामीण कारीगरों को लाभ होगा।

कंपनी ने भारत में अपने स्टोर के साथ-साथ मिलान, दुबई, चीन और रूस में 17 वैश्विक स्थानों पर अपना वार्षिक सेल महोत्सव ‘रग उत्सव-2024’ शुरू किया है।

कंपनी ने बयान में कहा, “देश भर में विस्तारित उपस्थिति के साथ, हम अपना लक्ष्य और भी ऊंचा रख रहे हैं। हम आमदनी को 50 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का अनुमान लगा रहे हैं, क्योंकि हम वैश्विक दर्शकों के साथ परंपरा को जोड़ना जारी रखेंगे।”

कंपनी ने पुणे और लंदन में नए स्टोर खोले हैं। पिछले साल कंपनी का सालाना कारोबार 975 करोड़ रुपए रहा।

जयपुर रग्स दुनिया की सबसे बड़ी हस्तनिर्मित कालीन विनिर्माता होने का दावा करती है। जयपुर रग्स बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन चैनल का भी सहारा ले रही है। इसके उत्पाद भारत में प्रमुख ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं पर उपलब्ध हैं।

जयपुर रग्स 40,000 से अधिक ग्रामीण कारीगरों के साथ सीधे काम करती है, जिनमें से 85 प्रतिशत महिलाएं हैं।

जयपुर रग्स के निदेशक योगेश चौधरी ने कहा, “रग उत्सव ग्रामीण कलाकारों के नवाचार को संरक्षकों से जोड़ता है। हम उन हाथों के प्रति आभार जताते हैं जो हर गांठ में जादू बुनते हैं और हमारी समृद्ध विरासत को आगे ले जाते हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers