उपग्रह संचार सेवाओं के लिए सिर्फ स्टारलिंक नहीं,कई अन्य कंपनियां भी दौड़ में: दूरसंचार मंत्री

उपग्रह संचार सेवाओं के लिए सिर्फ स्टारलिंक नहीं,कई अन्य कंपनियां भी दौड़ में: दूरसंचार मंत्री

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 07:47 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि केवल उद्योगपति एलन मस्क की स्टार्टलिंक ने ही नहीं बल्कि कई अन्य कंपनियों ने भारत में अपनी उपग्रह संचार सेवाएं शुरू करने के लिए आवेदन किये हैं।

मंत्री ने कहा कि उपग्रह सेवाएं मौजूदा संचार तंत्र की पूरक होंगी और ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंच स्थापित करने में मदद करेंगी।

सिंधिया ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ के शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमने पहले ही दो लाइसेंस दे दिए हैं। एक रिलायंस को और दूसरा भारती एयरटेल को…उपग्रहों के लिए हमारे पास कई कंपनियां हैं जिन्होंने आवेदन किये हैं।’’

मंत्री ने कहा कि उपग्रह संचार कंपनियों को देश में अपना परिचालन शुरू करने के लिए आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। भारत में हर कोई कारोबार कर सकता है, बशर्ते आप सभी शर्तें पूरी करें, स्पेक्ट्रम हासिल करें और कारोबार शुरू करें।’’

मंत्री ने कहा कि देश में चार दूरसंचार सेवा प्रदाता हैं और यह स्थिति बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 18 वर्ष बाद बहुत आगे है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

सिंधिया ने कहा कि हमारा (बीएसएनएल) शुद्ध लाभ 262 करोड़ रुपये रहा जबकि उससे पिछले साल की समान अवधि में हमें 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

भाषा निहारिका रमण

रमण