नई दिल्ली: भारत सरकार ने बीते कुछ साल पहले सिलेंडर वितरण के सिस्टम में बदलाव किया है। बदलाव किए जाने के बाद आपको गैस सिलेंडर के पूरे दाम का भुगतान करना पड़ता है, जिसके बाद सरकार आपके खाते में सब्सिडी भेजती है। लेकिन क्या वास्तव में आपको वो सब्सिडी मिल भी रही है या नहीं?
Read More: न जज…न कटघरा, फिर भी फैसले खरे…ऐसी अदालत जहां नागों के सताए लोगों को मिलता है इंसाफ
अगर आपने भी कभी ध्यान नहीं दिया कि आपके खाते में सब्सिडी के पेसे आ रहे हैं या नहीं तो अब चेक कर लीजिए। इसको पता करने का क्या तरीका है, तो हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की या फिर किसी से पूछने की जरूरत नहीं है।
घर बैठे चेक करें सब्सिडी स्टेटस
1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करें
2. इसके बाद आपको दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी
3- जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें
4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी
5-दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें
6. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा
7-अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा
8. इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें
9. आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं
10.सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं
अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू…
11 hours ago