इरेडा की ऋण मंजूरी 2024-25 में 27 प्रतिशत बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये पर

इरेडा की ऋण मंजूरी 2024-25 में 27 प्रतिशत बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली इरेडा की ऋण मंजूरी वित्त वर्ष 2024-25 में 27 प्रतिशत बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये रही है। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष में इरेडा ने 37,354 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया था।

कंपनी द्वारा साझा किए गए अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण पहले के 25,089 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये हो गया।

बकाया ऋण भी 31 मार्च, 2025 तक 28 प्रतिशत बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष 59,698 करोड़ रुपये था।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ऋण स्वीकृति, संवितरण और ऋण पुस्तिका में हमारी निरंतर वृद्धि अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अभिनव और सुलभ वित्तपोषण समाधानों के माध्यम से भारत के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

इरेडा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय