इरेडा नेपाल में 900 मेगावाट की परियोजना में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश |

इरेडा नेपाल में 900 मेगावाट की परियोजना में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश

इरेडा नेपाल में 900 मेगावाट की परियोजना में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश

:   Modified Date:  July 17, 2024 / 07:53 PM IST, Published Date : July 17, 2024/7:53 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड (इरेडा) नेपाल में 900 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना में 290 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इरेडा ने बुधवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में इस निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा, “यह रणनीतिक निवेश अक्षय ऊर्जा अवसंरचना के विस्तार और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह परियोजना नेपाल में जलविद्युत क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल विकास में योगदान देगी।”

कंपनी ‘अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट’ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)