इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया |

इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया

इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 08:26 PM IST, Published Date : June 24, 2024/8:26 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि. (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया और 25,089 करोड़ रुपये का वितरण किया। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इरेडा के बयान के अनुसार कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सीएमडी ने यह भी कहा कि मार्च तिमाही के अंत में नेटवर्थ 8,559 करोड़ रुपये था।

दास ने कहा, ‘‘इरेडा ने वित्तवर्ष 2024 में 37,354 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक कर्ज मंजूरी और 25,089 करोड़ रुपये ऋण का वितरण किया।’’

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।

दास ने सतत वृद्धि के लिए कारोबार विकास, कर्ज को अनुकूलतम स्तर पर लाने और परिचालन मॉडल को सुव्यवस्थित करने की बात कही।

उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन, एथनॉल, हरित हाइड्रोजन जैसे उभरते क्षेत्रों में कारोबार बढ़ाने के महत्व का भी जिक्र किया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers