आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश को पहले दिन दोगुणा अभिदान | IRCTC's sales offer doubles subscription on first day

आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश को पहले दिन दोगुणा अभिदान

आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश को पहले दिन दोगुणा अभिदान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 10, 2020 3:37 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की बिक्री पेशकश को इसके पहले दिन गैर- खुदरा निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और पहले दिन इस श्रेणी के लिये तय आकार से करीब दोगुणा बोलियां प्राप्त हुईं।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि खुदरा निवेशकों को आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश के लिये बोली लगाने का मौका शुक्रवार को मिलेगा। यह बिक्री पेशकश का दूसरा और अंतिम दिन होगा।

सरकार आईआरसीटीसी में खुली बिक्री पेशकश के जरिये अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। यह बिक्री बृहस्पतिवार को बोली लगाने के लिये खुल गई।

इस खुली पेशकश के लिये न्यूनतम दाम 1,367 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। पेशकेश के तहत सरकार कुल मिलाकर 3.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी जिससे उसे 4,374 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने की उम्मीद है। कंपनी में सरकार की 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सेबी के दिशानिर्देश के तहत सरकार को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करके 75 प्रतिशत पर लानी होगी।

आईसीटीसी का शेयर बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को 1,451.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दिन के मुकाबले यह 10.27 प्रतिशत नीचे रहा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)