नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 133.77 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय कम होने से कंपनी का लाभ घटा है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचना में कहा कि पिछले साल अप्रैल-जून अवधि के दौरान उसे 363.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले के 1,995.40 करोड़ रुपये से घटकर 1,745.47 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून अवधि के लिए टोल संग्रह 1,183 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में यह 1,000 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
7 hours ago