आईआरबी इंफ्रा का टोल राजस्व संग्रह अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये |

आईआरबी इंफ्रा का टोल राजस्व संग्रह अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये

आईआरबी इंफ्रा का टोल राजस्व संग्रह अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 09:56 AM IST
,
Published Date: November 8, 2024 9:56 am IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का टोल संग्रह से राजस्व अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 539.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी महीने 447.8 करोड़ रुपये था।

आईआरबी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी सूचना में बताया, उसके 17 टोल में से महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे ने कुल राजस्व संग्रह में सर्वाधिक 142.6 करोड़ रुपये और इसके बाद आईआरबी अहमदाबाद वडोदरा सुपर एक्सप्रेस टोलवे ने 66.2 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

कंपनी ने सीजी टोलवे (चित्तौड़गढ़ से गुलाबपुरा एनएच 79) से 32.7 करोड़ रुपये का टोल राजस्व एकत्र किया।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिप्टी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के अच्छे प्रदर्शन के बाद तीसरी तिमाही की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। अक्टूबर 2023 में टोल संग्रह में मजबूत वृद्धि देखी गई है। हमें उम्मीद है कि त्योहारों तथा छुट्टियों के दौरान यात्रा में वृद्धि से यह सकारात्मक रुझान जारी रहेगा।’’

आईआरबी भारत की राजमार्ग क्षेत्र की पहली एकीकृत अवसंरचना कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत निजी टोल रोड और राजमार्ग अवसंरचना डेवलपर है। इसका 12 राज्यों में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का परिसंपत्ति आधार है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers