तेहरान, पांच फरवरी (एपी) ईरान की मुद्रा की विनिमय दर में तेज गिरावट आई है और यह अबतक के सबसे निचले स्तर 8,50,000 प्रति डॉलर पर आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर दबाव को लेकर फिर से अभियान शुरू करने के आदेश के बाद ईरानी रियाल में गिरावट आई।
ट्रंप ने मंगलवार रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किये। आदेश के तहत ईरान के तेल निर्यात को रोकने और ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का आह्वान किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह उन प्रतिबंधों को लागू नहीं करना चाहते थे और ईरान के साथ एक समझौते पर पहुंचना चाहते थे।
ऐसा लगता है कि ईरानी अधिकारी संकेत दे रहे हैं कि वे ट्रंप के संदेश का इंतजार कर रहे हैं कि क्या वह तेहरान के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहते हैं।
प्रतिबंधों से ईरान से रोके गए अरबों डॉलर और हथियार स्तर के यूरेनियम को समृद्ध करने के कार्यक्रम का भविष्य दांव पर है।
एपी रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)