iPhone is giving huge discount on these models, will not believe after

iPhone इन मॉडल्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट, पूरा ऑफर सुनकर नहीं होगा यकीन

iPhone इन मॉडल्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट : iPhone is giving huge discount on these models, will not believe after...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 29, 2022 5:45 pm IST

नई दिल्ली। यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए Apple जल्द ही iPhone 14 लॉन्च करने वाला हैं। iPhone 14 को बाजार में लाने से पहले कंपनी ने iPhone 11 और 12 पर के कीमतों पर भारी छूट दे रहा है। इन दो मॉडल्स के अलावा ऐप्पल iPhone 13 पर भी भारी डिस्काउंट दे रहा हैं।

Read more :  पत्नी के साथ ये क्या कर गए शाहिद, फैंस ने दिए चौंकाने वाले रिएक्शन… 

कंपनी के इस फैसले आम वर्ग के ग्राहकों को भारी राहत मिल सकती है, जो कम बजट में Apple का फोन चलाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये फैसला किसी वरदान से कम नहीं हैं। इस विशेष लेख में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Read more : क्या है दावत-ए-इस्लामी संगठन?, जिससे जोड़े जा रहे Udaipur Killing के आरोपियों के तार 

इस लिस्ट में सबसे पहले Phone 11 के बारें में बात करेंगे। इस फोन को कई प्लेटफॉर्म्स जैसे Croma, Imagine, Amazon और Flipkart पर डिस्काउंटेट प्राइस के साथ जल्द ही खरीद सकते है। इस फोन को करीब 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है।

Read more : आया था नाप देने, काट दिया गला, जानिए कौन है खूंखार हत्यारा रियाज? जो भाई के इंतकाल पर भी नहीं गया घर 

वहीं iPhone 12 के लिए आपको लगभग 53,000 रुपये खर्च करने होंगे। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट डिजाइन, फास्टर परफॉर्मेंस और बढ़िया कैमरा के साथ आता है। हालांकि, अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप iPhone 13 के साथ भी जा सकते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers