IPhone 12 Sale: Bumper Discount is available on iPhone 12 before Diwali

IPhone 12 Sale : दिवाली से पहले IPhone 12 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, यहां से तुरंत करें बुक

IPhone 12 Sale : iPhone 12 पर आपको 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसमें आप अपना पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करा सकते है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 16, 2022 11:58 am IST

 IPhone 12 Sale : नई दिल्ली – सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर सेल लगना शुरू हो गई है। कई मोबाइल कंपनियों ने दाम घटा दिए है। मोबाइल ही नहीं अन्य उपत्पादों के दामों में बदलाव देखा जा रहा है। वहीं आज के समय में आईफोन लेने के लिए यूं तो हर कोई प्लान करता रहता है। ऐसे में यदि आप भी इसकी कीमत कम होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बड़ा अवसर आया है। जिसके तहत आप Amazon Sale में iPhone पर आकर्षक ऑफर है। सेल से आप डिस्काउंट पर iPhone 12 को खरीद सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Petrol And Diesel Today Prices : इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का ताजा भाव 

 IPhone 12 Sale :  इसमें Apple iPhone 12 को आप 33,449 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। ये 64GB स्टोरेज वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 65,900 रुपये का फोन है। तो वही Amazon पर ये प्रोडक्ट डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में लिस्ट है।
 IPhone 12 Sale : बात यदि इस सेल में एक्सचेंज ऑफर की करें तो इसमें iPhone 12 पर आपको 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसमें आप अपना पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करा सकते है। हालांकि ये किसी भी हैंडसेट की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

 
Flowers