HDFC Defence Mutual Fund: नई दिल्ली। अगर आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम साबित होगी। दरअसल, HDFC की म्यूचुअल फंड कंपनी ने बड़ा अपडेट देते हुए डिफेंस म्यूचुअल फंड में नए निवेश को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 22 जुलाई से किसी भी नए इंवेस्टर्स का पैसा स्वीकार नहीं करेगी। इतना ही नहीं सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले इंवेस्टर्स भी अब इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
22 जुलाई से नहीं कर पाएंगे निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड ने 9 जुलाई को इस बारे में ऐलान करते हुए बताया कि 22 जुलाई से वो अपने डिफेंस फंड में नई एसआईपी ( SIP), निवेश स्वीकार नहीं कर पाएंगी। कंपनी ने इस फंड में एकमुश्त और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान को भी बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Mutual Fund) को हाई कंसेट्रेटेड फंड माना जाता है। इसमें 21 स्टॉक्स है, जिसमें 63 फीसदी वजन सिर्फ पांच स्टॉक्स से घिरे हैं।
इस वजह से लिया निर्णय
कंपनी ने पिछले साल 2 जून 2023 में ये स्कीम (Defence Fund) लॉन्च की थी और इसके कुछ समय बाद ही उसने लमसम रूट से निवेश स्वीकार करना बंद कर दिया था। बीते साल यह फंड बेस्ट रिटर्न देने वाले फंड्स में ये टॉप पर रहा था। इसने निवेशकों को एक साल में करीब 144 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। लेकिन, अब कंपनी इसे बंद कर रही है, क्योंकि जानकारों का मानना है कि लिक्विडिटी कम और निवेश के विकल्प कम है।
क्या पुराने निवेशकों पर पड़ेगी असर?
HDFC ने स्पष्ट किया है कि 22 जुलाई के बाद डिफेंस फंड में नए निवेश नहीं होंगे, लेकिन उसके मौजूदा निवेशक बने रहें हैं। केवल मौजूदा निवेशकों के निवेश ही स्वीकार किए जाएंगे। इस फंड में जो निवेश पहले से है, जो एसआईपी पहले से हैं, वो पहली की तरह की चलती रहेगी। इसमें पैसा लगा चुके निवेशक पहले की तरह निवेश और निकासी को जारी रख सकेंगे। इसका मतलब साफ है कि जिन्होंने इस फंड में पैसा लगाया है उन्हें किसी भी तरह के चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
8 hours ago