नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) शेयर बाजारों में चार दिन की जोरदार तेजी के बीच बाजार निवेशकों की संपत्ति 17.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 899.01 अंक उछलकर 76,348.06 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,007.2 अंक बढ़कर 76,456.25 अंक पर पहुंचा था।
चार दिन में सेंसेक्स 2,519.15 अंक चढ़ा है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) चार दिन में 17,43,418.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,08,61,851.73 करोड़ रुपये (4,730 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। हालांकि, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नीचे आए।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)