(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) चौतरफा बिकवाली के बीच शेयर बाजार के दो प्रतिशत से अधिक टूट जाने से बृहस्पतिवार को निवेशकों के 9.78 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन बड़ी गिरावट के बीच 4.65 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से पैदा हुई चिंता के बीच 1,769.19 अंक यानी 2.10 प्रतिशत गिरकर 82,497.10 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार चौथा दिन रहा।
इस बड़ी गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 9,78,778.57 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,65,07,685.08 करोड़ रुपये (5.54 लाख करोड़ डॉलर) रह गई।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
2 hours ago