शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 8.9 लाख करोड़ रुपये डूबे |

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 8.9 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 8.9 लाख करोड़ रुपये डूबे

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 08:19 PM IST, Published Date : October 7, 2024/8:19 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति 8.90 लाख करोड़ रुपये घट गई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 81,050 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 962.39 अंक तक लुढ़क गया था।

शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 8,90,153.84 करोड़ रुपये घटकर 4,51,99,444.70 करोड़ रुपये (5.38 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

सेंसेक्स में गिरावट का यह लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 4,521.85 अंक यानी 5.28 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इससे निवेशकों को कुल 25.16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों में से 3,493 नुकसान में रहे जबकि 568 शेयरों में तेजी रही और 117 अन्य अपरिवर्तित रहे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)