नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 7.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।
स्थानीय शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 81,634.81 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।
इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,51,481.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,50,926.21 करोड़ रुपये पहुंच गया।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)