नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) हीरा ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को 17 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98,72,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 70 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 14 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
ब्लैकस्टोन समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए।
इस निर्गम का मूल्य दायरा 397 से 417 रुपये प्रति शेयर है। निर्गम के लिए 17 दिसंबर तक बोली लगायी जा सकती है।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में तैयार किये गए हीरे, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी के शेयरों के बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)