इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ईकॉम एक्सप्रेस समेत सात कंपनियों को मिली आईपीओ की मंजूरी |

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ईकॉम एक्सप्रेस समेत सात कंपनियों को मिली आईपीओ की मंजूरी

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ईकॉम एक्सप्रेस समेत सात कंपनियों को मिली आईपीओ की मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:09 PM IST
Published Date: December 2, 2024 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, ईकॉम एक्सप्रेस और स्मार्टवर्क्स को-वर्किंग स्पेस समेत सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये सामूहिक रूप से लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को यह मंजूरी दिए जाने की सूचना दी।

सेबी की सूचना के मुताबिक, उसने सात कंपनियों को 26-29 नवंबर के दौरान आईपीओ लाने की मंजूरी प्रदान की। इन कंपनियों ने इस साल अगस्त और सितंबर के दौरान सेबी के समक्ष आवेदन दाखिल किए थे।

इन कंपनियों में ईकॉम एक्सप्रेस, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस, ट्रूआल्ट बायोएनर्जी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कैरारो इंडिया, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं।

आईपीओ संबंधी मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड 4,000 करोड़ रुपये का निर्गम लेकर आएगी। उसने इस राशि का इस्तेमाल आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है।

गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का प्रस्तावित आईपीओ 1,284.50 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1,315.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।

ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच के संयुक्त उद्यम वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है। आईपीओ से प्राप्त 1,600 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस का प्रस्तावित आईपीओ 550 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 67.59 लाख शेयरों के ओएफएस का संयोजन है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers