Small Savings Schemes Interest Rates

Small Savings Schemes Interest Rates: PPF, सुकन्या समृद्धि समेत कई स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों पर बड़ा अपडेट, जानें किस योजना पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट

Small Savings Schemes Interest Rates: PPF, सुकन्या समृद्धि समेत कई स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों पर बड़ा अपडेट, जानें किस योजना पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 11:16 AM IST
,
Published Date: January 1, 2025 11:15 am IST

Small Savings Schemes Interest Rates: नई दिल्ली। साल 2025 का आगाज हो चुका है। नए साल की शुरुआत के साथ देश में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बात करें सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की तो पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें एक जनवरी, 2024 से शुरू चौथी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रहेंगी।

Read More: Rules Changed From 1st January 2025: पीएफ खाते से निकासी से लेकर LPG सिलेंडर के दामों तक.. नए साल की शुरुआत के साथ हुए ये बड़े बदलाव 

वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, ”वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।”  अधिसूचना के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। तीन साल की सावधि जमा पर दर तीसरी तिमाही में दी जा रही 7.1 प्रतिशत पर बनी रहेगी। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमश: 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं।

Read More: ITR Filing Deadline Extension : अब इस तारीख तक कर सकते हैं ITR रिटर्न फाइल.. आयकर विभाग ने बढ़ाई तारीख, जानें कैसे करें अप्लाई.. 

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होंगे। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी। तीसरी तिमाही की तरह, मासिक आय योजना में निवेश पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पिछली चार तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था। सरकार हर तिमाही में डाकघर और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है।

Read More:  New Year 2025: भगवान के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत कर रहे भक्त, अयोध्या समेत देश के प्रसिद्ध मंदिरों में लग रही भक्तों की भारी भीड़

FAQ About Small Savings Schemes Interest Rates

पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर क्या है?

पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1% है, जो जनवरी 2024 से शुरू चौथी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रहेगी।

एनएससी (NSC) पर ब्याज दर क्या है?

राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7% बनी हुई है।

ब्याज दरें कब तक अपरिवर्तित रहेंगी?

ब्याज दरें जनवरी 2024 से शुरू चौथी तिमाही तक अपरिवर्तित रहेंगी, यानी मार्च 2024 तक।

क्या अन्य लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है?

नहीं, पीपीएफ, एनएससी सहित सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें इस अवधि के लिए अपरिवर्तित हैं।

इन योजनाओं में निवेश करने का यह सही समय है?

यदि आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो मौजूदा ब्याज दरों पर निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers