इंटेल, आईआईआईटी-हैदराबाद, पीएचएफआई, तेलंगाना सरकार खोलेंगे ‘एप्लाइड एआई रिसर्च सेंटर’ | Intel, IIIT-Hyderabad, PHFI, Telangana govt to open 'Applied AI Research Centre'

इंटेल, आईआईआईटी-हैदराबाद, पीएचएफआई, तेलंगाना सरकार खोलेंगे ‘एप्लाइड एआई रिसर्च सेंटर’

इंटेल, आईआईआईटी-हैदराबाद, पीएचएफआई, तेलंगाना सरकार खोलेंगे ‘एप्लाइड एआई रिसर्च सेंटर’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 12:56 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल ने सोमवार को एक नया कृत्रिम मेधा (एआई) शोध केंद्र शुरू करने की घोषणा की। यह केंद्र वह आईआईआईटी-हैदराबाद, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) और तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर खोलेगी।

इस नए ‘एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) रिसर्च सेंटर’ में स्वास्थ्य देखभाल और स्मार्ट परिवहन प्रणाली को लेकर एआई समर्थित समाधान खोजने पर ध्यान दिया जाएगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक उद्योग, शैक्षिक जगत और सरकार के साथ आने के चलते केंद्र आबादी के स्तरीय आंकड़ों का समूह बनाने, आधुनिक एआई, आईपी सृजन से प्रौद्योगिकी विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर ध्यान लगाएगा।

एप्लाइड एआई रिसर्च सेंटर की पेशकश ‘ऑल डॉट एआई 2020 वर्चुअल शिखर सम्मेलन’ के दौरान की गयी थी।

हैदराबाद स्थित यह केंद्र देश में एआई क्षेत्र में नेतृत्व तैयार करने में उत्प्रेरक के तौर पर काम करेगा। यह नवोन्मेष और उद्यमिता को बढ़ावा देगा।

इस बारे में इंटेल इंडिया की कंट्री हेड और उपाध्यक्ष (डेटा प्लेटफॉर्म्स ग्रुप) निवरुति राय ने कहा, ‘‘भारत में बदलाव, प्रौद्योगिकी आधारित नवोन्मेष को अपनाना जारी है। यह स्वास्थ्य सेवा, स्मार्ट परिवहन के संवदेनशील क्षेत्र में देश की सामाजिक चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि यह उद्योग, सरकार, शिक्षा और जनता के लिए समय की मांग है ताकि प्रौद्योगिकी विकास के समर्थन के लिए साथ मिलकर काम कर सके।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers