इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण.. जानिए क्या है ये | Instagram testing 'Instagram Lite' in India

इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण.. जानिए क्या है ये

इंस्टाग्राम भारत में कर रही है ‘इंस्टाग्राम लाइट’ का परीक्षण.. जानिए क्या है ये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: December 16, 2020 4:22 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) तस्वीरों को साझा करने के मंच इंस्टाग्राम ने बुधवार को कहा कि वह भारत में ‘इंस्टाग्राम लाइट’ ऐप का परीक्षण कर रहा है। परीक्षण के बाद इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। इंस्टाग्राम का दावा है कि यह ऐप एंड्रायड फोन पर कम जगह लेगी और इसमें डेटा की खपत भी कम होगी।

पढ़ें- शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार पेंशन

पिछले कुछ माह के दौरान फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कई परीक्षण किए हैं और कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें छोटे वीडियो बनाने वाली ‘रील्स’ भी शामिल है।

पढ़ें- भूपेश सरकार के दो साल! संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने …

फेसबुक में उपाध्यक्ष उत्पाद-इंस्टाग्राम विशाल शाह ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया-2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। साथ ही यह नवोन्मेषण के लिए परीक्षण का भी स्थान है।

पढ़ें-भूपेश सरकार के दो साल: मंत्री शिव डहरिया ने गिनाई उ…

यह पहले उन कुछ देशों में से है जहां हमने रील्स का परीक्षण किया है। इंस्टाग्र्राम की पहुंच बढ़ाने के लिए हम आज भारत में इंस्टाग्राम लाइट के परीक्षण की घोषणा कर रहे हैं।’’