नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने पात्र कर्मचारियों को औसतन 90 प्रतिशत का प्रदर्शन आधारित बोनस देगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इनमें मध्य से लेकर कनिष्ठ स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। इसका भुगतान नवंबर के अंत में वेतन के साथ किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में प्रदर्शन ‘बोनस’ औसतन करीब 90 प्रतिशत है, जबकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह करीब 80 प्रतिशत था।
कंपनी से तत्काल इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)