नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 1,146.73 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 663.08 करोड़ रुपये था।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी आय बढ़कर 9,488.06 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 8,731.52 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि के दौरान बैंक की ब्याज से आय भी बढ़कर 7,650.36 करोड़ रूपए हो गई। यह पिछले वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,177.21 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका कुल लाभ आलोच्य तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 1,113.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 647.04 करोड़ रुपये था।
बैंक का कुल फंसा हुआ कर्ज (सकल एनपीए) जुलाई-सितम्बर, 2021 तिमाही में बढ़कर कुल कर्ज का 2.77 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.21 प्रतिशत था।
शुद्ध एनपीए भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 0.80 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.52 प्रतिशत रहा।
भाषा जतिन रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)