इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत गिरा | IndusInd Bank's net profit drops 53 percent

इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत गिरा

इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत गिरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: October 30, 2020 2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 53 प्रतिशत से अधिक गिर गया। समीक्षावधि में यह 647.04 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर अवधि में बैंक का लाभ 1,383.37 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में एकल आधार पर बैंक की आय भी घटी है। यह पिछले साल की इसी अवधि की 8,877.02 करोड़ रुपये से घटकर 8,731.05 करोड़ रुपये रह गयी।

इस दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर उसके सकल ऋण का 2.21 प्रतिशत यानी 4,532.15 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले साल इसी तिमाही में यह 2.19 प्रतिशत यानी 4,370.20 करोड़ रुपये थी।

हालांकि बैंक के शुद्ध एनपीए में गिरावट रही। समीक्षावधि में यह शुद्ध ऋण के मुकाबले 0.52 प्रतिशत यानी 1,055.81 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 1.2 प्रतिशत यानी 2,202.57 करोड़ रुपये था।

फंसे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान समीक्षावधि में 1,964.44 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इस दौरान यह 737.71 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आधार पर समीक्षावधि में बैंक का शुद्ध लाभ 663.08 करोड़ रुपये और कुल आय 8,731.52 करोड़ रुपये रही। पिछले साल समान अवधि में यह क्रमश: 1,400.96 करोड़ रुपये और 8,877.53 करोड़ रुपये था।

बैंक के एकीकृत परिणाम में अनुषंगी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन और सहायक कंपनी इंडसइंड मार्केटिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस के परिणाम शामिल हैं।

भाषा

शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)