नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने चुनिंदा निवेशकों और प्रवर्तक समूह को तरजीही शेयर आवंटित कर 3,288 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बैंक की 25 अगस्त की असाधारण आम बैठक में उसे शेयरधारकों से गैर-पात्र संस्थागत निवेशकों को तरजीही आधार पर 792 करोड़ रुपये के 1.51 करोड़ से अधिक शेयर जारी करने की अनुमति मिल गयी थी। साथ ही पांच पात्र संस्थागत निवेशकों को 2,496 करोड़ रुपये के 4.76 करोड़ से अधिक शेयर जारी करने भी मंजूरी मिली थी।
शेयर बाजार को उपलब्ध करायी जानकारी के मुताबिक बैंक के निदेशक मंडल की वित्त समिति की चार सितंबर को बैठक हुई। बैठक में 524 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 1,51,17,477 शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी गयी। इनका कुल मूल्य 792.16 करोड़ रुपये है। इसमें 493 करोड़ रुपये के 94,13,661 शेयर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड को और 299 करोड़ रुपये के 57,03,816 शेयर हिंदुजा कैपिटल लिमिटेड को जारी किए गए।
इससे पहले दो सितंबर को वित्त समिति ने 524 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पांच पात्र संस्थागत खरीदारों को 2,495.80 करोड़ रुपये के 4,76,29,768 शेयर आवंटन को मंजूरी दी थी।
भाषा
शरद महाबीर
महाबीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)