मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 2,124 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डूबे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
निजी क्षेत्र के बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजार का दी जानकारी में बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय 12,939 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,113 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज साल भर पहले के 8,182 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,730 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पहली तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल अग्रिम का 1.94 प्रतिशत रह गईं। यह एक साल पहले इस अवधि में 2.35 प्रतिशत थीं।
इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी सुधरकर 0.58 प्रतिशत हो गया जबकि साल भर पहले यह 0.67 प्रतिशत था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात इस तिमाही में 18.14 प्रतिशत से बढ़कर 18.40 प्रतिशत हो गया।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)