इंडसइंड बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर |

इंडसइंड बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर

इंडसइंड बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2024 / 05:35 PM IST
,
Published Date: January 18, 2024 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार यह सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,964 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,534 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 1.92 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.62 प्रतिशत था। भाषा प्रेम IndusInd Bank Q3 profit rises 17 pc to Rs 2,301 crore New Delhi, Jan 18 (PTI) Private sector lender IndusInd Bank on Thursday posted a 17 per cent increase in net profit to Rs 2,301 crore in the third quarter ended December 2023.

The bank had recorded a net profit of Rs 1,964 crore in the October-December quarter last fiscal, according to a regulatory filing.

The total income of the lender rose to Rs 13,968 crore during the quarter under review as against Rs 11,534 crore in the year-ago period.

The gross Non-Performing Assets (NPAs) declined to 1.92 per cent of the total advances during the third quarter of the current fiscal as against 2.06 per cent in the same period a year ago.

Net NPAs of the bank also moderated to 0.57 per cent in the latest December quarter from 0.62 per cent of the total assets. PTI DP RAM01181712NNNN प्रेम अजयअजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)