नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) इंडोसोलर ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 3.20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की कुल आमदनी एक साल पहले की समान अवधि के तीन लाख रुपये से बढ़कर 28.15 करोड़ रुपये हो गई।
वारी समूह की कंपनी इंडोसोलर सौर बैटरियों के निर्माण में लगी हुई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)