इंडो नेशनल ने किनेको की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 220 करोड़ रुपये में बेची |

इंडो नेशनल ने किनेको की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 220 करोड़ रुपये में बेची

इंडो नेशनल ने किनेको की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 220 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 02:28 PM IST, Published Date : September 17, 2024/2:28 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) निप्पो ब्रांड के तहत उपभोक्ता विद्युत उत्पाद तथा ड्राई सेल बैटरी बनाने वाली कंपनी इंडो नेशनल लिमिटेड ने कंपोजिट विनिर्माता किनेको लिमिटेड में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 220 करोड़ रुपये में बेचने की मंगलवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, चेन्नई स्थित विनिर्माता ने नए युग के उद्यमों ‘एयरोस्पेस’ (वांतरिक्ष) और रक्षा उद्योगों के साथ-साथ ‘फास्ट-मूविंग’ उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की विविध श्रेणियों में धन लगाने की योजना बनाई है।

मुख्य परिचालन अधिकारी पवन कुमार बीवीएस ने इस कदम पर कहा, ‘‘ हम राष्ट्रीय हित को मजबूत करने के लिए ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा उद्योगों में धन लगा रहे हैं… यह विनिवेश इस रणनीतिक लक्ष्य के अनुरूप है जो हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य बनाने में सक्षम बनाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)