नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) इंडो फार्म इक्विपमेंट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन तक 227.57 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,92,75,49,293 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 501.65 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 242.40 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 101.64 गुना अभिदान मिला।
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को मंगलवार को बोली के शुरुआती दिन 17.70 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं।
इस निर्गम का मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मारुति के शेयर में करीब छह प्रतिशत का उछाल
32 mins agoअगले वित्त वर्ष में तेल, गैस की मांग मजबूत बने…
37 mins ago