नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) कार्यस्थल समाधान कंपनी इंडीक्यूब स्पेसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 850 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मंगलवार को आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए गए।
बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ 750 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 100 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।
इंडीक्यूब स्पेसेज ने नए निर्गम से हासिल राशि में से 462.6 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल नए केंद्रों की स्थापना के लिए, 100 करोड़ रुपये ऋण भुगतान के लिए और इसका एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने रखने का प्रस्ताव किया है।
इंडीक्यूब एक प्रबंधित कार्यस्थल समाधान कंपनी है जो व्यापक, टिकाऊ तथा प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों के जरिये पारंपरिक कार्यालय अनुभव को बदलने के लिए समर्पित है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
क्रिसमस के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद
46 mins agoसेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान
12 hours ago