नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो का परिचालन रविवार को सामान्य हो गया। एक दिन पहले शनिवार को एयरलाइन में प्रणालीगत गड़बड़ी के कारण हवाई अड्डों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा था।
एयरलाइन प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अब परिचालन सामान्य है।
शनिवार को कई घंटों तक व्यवधान चला और देर रात तक परिचालन सामान्य हो सका।
इंडिगो ने शनिवार रात 11.11 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “हमारी प्रणालियां सामान्य हो गई हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं।”
उसने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया।
शनिवार को विमान सेवा बाधित होने से इंडिगो यात्रियों के लिए हवाई अड्डा सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ उड़ानों में देरी हुई।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)