नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने एयरबस और एटीआर विमानों के लिए बुधवार को 77 महिला पायलटों को शामिल किया।
इसके साथ ही, एयरलाइन कंपनी में 800 से ज्यादा महिला पायलट हो गई हैं।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि देश की स्वतंत्रता के 77 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एयरबस बेड़े में 72 महिला पायलटों और एटीआर बेड़े में पांच महिला पायलटों को शामिल किया जाना एक मील का पत्थर है।
एयरलाइन ने कहा कि कंपनी में लगभग 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं, जबकि वैश्विक औसत सात से नौ प्रतिशत महिला पायलट का है।
इंडिगो में उड़ान परिचालन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन आशिम मित्रा ने कहा कि एयरलाइन ने हमेशा ऐसे कार्यस्थल को बढ़ावा दिया है जो विविधता और समावेशिता पर आधारित हो।
इंडिगो ने ‘जीवन चक्र’ पहल शुरू की है। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों वाली महिला पायलट कम उड़ान अनुबंध चुनने की सुविधा ले सकती हैं।
एयरलाइन के पास 31 मार्च, 2024 तक 36,860 स्थायी कर्मचारी थे, जिनमें 5,038 पायलट और 9,363 उड़ान के दौरान सहायक सदस्य शामिल थे।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)